लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रजापति से आज (8 अगस्त) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खनन घोटाले के मामले के संबंध में पूछताछ की. आपको बता दें कि खनन घोटाले की जांच से संबंधित मामले और आय से अधिक संपत्ति को लेकर ईडी ने उनसे सवाल किए. इससे पहले 16 जुलाई को इस मामले में गायत्री प्रसाद से सवाल-जवाब किए गए थे.
उल्लेखनीय है कि अखिलेश सरकार के शासन काल में खनन मंत्री रहते हुए गायत्री ने हमीरपुर जिले में 8 खनन पट्टों का अवैध आवंटन, नियमों की नज़रअन्दाज़ी पर सीबीआई ने इसी वर्ष 2 जनवरी को दर्ज प्राथमिकी दर्ज की थी. एफआईआर में तत्कालीन खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की भूमिका की जांच का जिक्र किया गया था.
इसी आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. सीबीआई की एफआईआर में नामजद सभी आरोपियों के विरुद्ध ईडी ने मामला दर्ज किया था. घोटाले की आरोपी आईएएस बी. चंद्रकला सहित कई अन्य आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले पर ईडी की रडार पर गायत्री प्रजापति सहित उनके करीबी लोग भी हैं.
पेट्रोल और डीजल की मूल्यों में आयी गिरावट,जानें नई कीमत
वाहन उद्योग ने मंदी से उबरने के लिए सरकार से मांगी मदद
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 10 अगस्त से बदल जाएंगे सभी एयरपोर्ट्स के ये नियम