इस्माईलाबाद: शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हेतु देश में प्रतिदिन कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, ऐसा ही एक कार्यक्रम शिक्षा के सुधार में समाज के योगदान पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय खेडी शाहीदां में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अध्यापिका संतोष ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुरुक्षेत्र शिक्षा कोर कमेटी के सदस्य जसबीर सिंह, मियां सिंह रंगा, गंगाधर शर्मा ने हिस्सा लेकर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए छात्रों को मार्गदर्शित और प्रशिक्षित किया.
इस कार्यक्रम में जिप और जिला संयोजक पंचायती राज भाजपा सुरेंद्र कश्यप माजरी ने खेड़ी शहीदां और गांव माजरी, गांव चम्मूकलां और गोरखा के स्कूल को गोद लिया. गांव खेड़ी शहीदां के सरपंच अनिल सैनी ने गांव के स्कूल को, अमीर सिंह ओलख ने चम्मूकलां, साहब सिंह नंबरदार ने खेड़ी शहीदां के प्राथमिक स्कूल, गांव झांसा से सरपंच मीनू मल, पुनीत मल ने गांव झांसा के प्राथमिक स्कूल, सुरेश मदान ने खेड़ी शहीरदां के प्राथमिक कन्या स्कूल को, जगदीप सिंह सांगवान ने ठोल के प्राथमिक स्कूल को और अली शेर ने ठोल के कन्या प्राथमिक स्कूल को गोद लिया.
इस ख़ास मौके पर क्गेदी शहीदां के सरपंच अनिल सैनी द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया गया हैं. कार्यक्रम में अमृतलाल, प्रवीण, मंगतराम, सुरेंद्र सांगवान, रमेश, अजय मित्तल, कुलबीर, जितेंद्र, सतबीर सिंह, सुरेश, जय भगवान, राजवीर, कर्मवीर, ममता और अमित झांसा इत्यादि उपस्थित रहें.
ये भी पढ़ें-
जानिए, क्या कहता है 23 नवम्बर का इतिहास
सफलतम करियर चाहते हैं तो ये जरूर पढ़ें...
इन तरीको से हो सकता हैं आपका इंटरव्यू सफल
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.