कपूरथला: पंजाब शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी सजग नजर आ रहा हैं. राज्य में 800 स्कूल बंद होने के कगार पर हैं,लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग शिक्षा से अछूते, गरीब बच्चों की तलाश में निकल चूका हैं. इसके लिए वभाग ने एक सर्वे की शुरुआत की हैं. सर्वे के माध्यम से शिक्षा से वंचित ऐसे कितने बच्चे हैं और कहां-कहां हैं. आसानी से इसका पता लगाया जा सकेगा.
इस सर्वे में 6 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों को विभाग की टीम चयनित करेगी. इसके लिए टीम झुग्गियों और झोपड़ियो में भी जाकर ऐसे बच्चों की तलाश करेगी. टीम बच्चों को शिक्षा के महत्त्व और स्कूल जाने के लिए प्रेरित करेगी. आला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस सर्वे को प्रारम्भ किया जा चूका हैं, एवं इसका समापन इसी माह की अंतिम तिथि 30 नवंबर को होगा.
शिक्षा विभाग ने दावा करते हुए कहा कि इस सर्वे का प्रयास यह हैं, कि जो स्कूल कम बच्चे होने की वजह से बंद होने के कगार पर हैं, उन्हें बंद होने से बचाया जा सकता है. जिले में पृथक-पृथक टीमो को इस सर्वे के लिए चुना गया हैं, और हर टीम को अलग-अलग कार्य सौंपा गया हैं. विभाग द्वारा गठित इन टीमों से कहा गया है, कि वे अधिकतर फोकस गांवों, डेरों, झुग्गियों, भट्ठों, रेलवे स्टेशन और बस्तियों में बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने में करें. सर्वे टीम में बीईओ, स्कूल मुखी और अन्य अधिकारी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
UP TET 2017: बढ़ सकते हैं अभ्यर्थियों के अंक
समरूप शिक्षा के लिए बलिदान भी देंगे: मांझी
CBSE के आधार अनिवार्य पर अभिभावक जाएंगे कोर्ट
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.