जम्मू कश्मीर के युवाओं में देशप्रेम जगाने की कोशिश, प्रदेश के हर जिले में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा

जम्मू कश्मीर के युवाओं में देशप्रेम जगाने की कोशिश, प्रदेश के हर जिले में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में युवाओं को अब देशभक्ति से जोड़ने के लिए तिरंगा रैली आयोजित करने की योजना पर काम चल रहा है. इस रैली का मकसद युवाओं में देश भक्ति जगाना है. इस रैली का आयोजन सैल्यूट तिरंगा संगठन द्वारा किया जाना है.

बता दें कि, सैल्यूट तिरंगा एक राष्ट्रीय संगठन है, जो कि जम्मू-कश्मीर में पहली तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है. यह यात्रा अगस्त से शुरू होने की बात सामने आई है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि इसकी सहायता से युवाओं में देश प्रेम के जज्बे को बढ़ाया जा सकेगा. इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा ने जानकारी दी है कि इस रैली का आयोजन 1 अगस्त से 15 अगस्त किया जाएगा. 

इन दिनों इस संगठन द्वारा तिरंगा यात्रा जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. इस रैली में बाइकर्स भी शामिल होंगे. राजेश ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनका संगठन किसी भी सियासी ग्रुप से नहीं जुड़ा है. राजेश देश की अखंडता के लिए कार्य करते आ रहे हैं. वह देश विदेश सभी जगह इसी थीम पर कार्य करते हैं.

त्रिपुरा में आंदोलन की राह पर टिपरा मोथा पार्टी, सरकार के खिलाफ देबबर्मा ने खोला मोर्चा

बंगाल में हिंसा और रक्तपात पर कांग्रेस क्यों मौन, क्या यही विपक्षी एकता ? राहुल गांधी से स्मृति ईरानी का सवाल

बीच सड़क पर युवक ने खुद को लगा ली आग, फिर यहाँ से वहाँ भागने लगा, जिसने यह नज़ारा देखा वो..

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -