हाल ही में इटली के मिलान में खत्म हुए EICMA 2019 में दुनिया की नामी कंपनियों ने अपनी मोटरसाइकिल्स पेश की हैं। इस इवेंट में दिखाई गईं ये खास मोटरसाइकिल्स जल्द ही भारत आ रही हैं.
बेनेली लिऑनचीनो 800 : बेनेली पहले ही भारत में लिऑनचीनो 500 और 250 लॉन्च कर चुका है। अब लिओनचीनो 800 को इटली में पेश किया गया है। इसके लुक्स 500 के समान ही हैं। 754सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन है। भारत में इसके आने से डुकाटी स्क्रैम्बलर को खासा फर्क पड़ सकता है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 7.5 लाख रुपए हो सकती है।
सीएफमोटो 700सीएल-एक्स : चायनीज बाइक मेकर सीएफ मोटो ने नई 700सीएल-एक्स स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल पेश की है। 692सीस पैरेलल-ट्विन इंजन है जो 75पीएस की ताकत और 66.6एनएम की टॉर्क पैदा करता है। सभी वेरियंट में दोनों छोर पर लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन हैं। एक्स-शोरूम कीमत 7.40 लाख रु हो सकती है।
कावासाकी जेड900 : इंजन 125पीएस और 98.6एनएम टॉर्क पैदा करता है। जेड650 की तरह इसमें 4.2 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। ब्लूटुथ से कनेक्ट हो जाता है। एलईडी लाइटिंग है। चार राइडिंग मोड्स हैं, दो पावर मोडस हैं और थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है।
केटीएम 390 एडवेंचर125 : केटीएम की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल्स में से एक है alt39390 एडवेंचरalt39। इसमें ड्यूक 390 वाला इंजन है। हार्ड-कोर ऑफ-रोडर नहीं पर टूअरिंग के लिए है। 19 इंच फ्रंट और 17 इंच रिअर अलॉय व्हील्स हैं। सीट हाइट 855एमएम है, जिसे काफी ऊंचा माना जाता है। अगले महीने यह 250 एंडवेंचर के साथ भारत पहुंचेगी।
होंडा सीबीआर 1000 आरआरआर-आर फायरब्लेड : 999.9सीसी का इनलाइन-4 सिलेंडर इंजन है। इसे आईएमयू-असिस्टेड इंलेक्ट्रॉनिक पैकेज के साथ दिया जा रहा है। होंडा अगले साल सीबीआर-1000आरआर-आर और सीबीआर-1000आरआर-आर एसपी को अगले साल भारत ले आएगा।
Hero Splandor को णो१ पोजीशन से इस स्कूटर ने पछाड़ा, लम्बे समय से रहा No1 पर
Maruti Suzuki ने नए बदलाव में पेश की WagonR , सबसे ज्यादा डिमांड काटो में है शामिल
दुबई में शो हुई दुनिया की सबसे तेज रफ़्तार कार,जापान में हुई मनुफेक्चरिंग