अगर इस तरह से ईद पर अदा करेंगे नमाज तो जमकर बरसेगी अल्लाह की रहमत

अगर इस तरह से ईद पर अदा करेंगे नमाज तो जमकर बरसेगी अल्लाह की रहमत
Share:

रमजान (Ramadan 2022) 1 महीने से चल रहा है और अब इसका आखिरी चरण आ चुका है। ऐसे में अब लोगों को चांद के दिखने का इंतजार है। ऐसा कहा जा रहा है इस बार भारत में ईद 3 मई को मनाई जाने वाली है। आप सभी को बता दें कि चांद दिखने के साथ ही इस बार का रमजान का महीना ईद के साथ पूरा हो जाएगा और ईद चांद दिखने के आधार पर होती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नमाज अदा करने का सही तरीका। अगर आप इस तरीके से नमाज अदा करते हैं तो अल्लाह आप पर मेहरबान होगा।

ईद की नमाज़ अदा करने का तरीक़ा- नीयत की मैंने दो रिकअत नमाज वाजिब ईद-उल-फित्र की जाएद छः तकबीर वाजिबा के साथ वास्ते अल्लाह के पीछे इस इमाम के मुंह मेरा काबा शरीफ की तरफ फिर इमाम साहब द्वारा तकबीर कहने के साथ ही अल्लाह हु अकबर कहकर हाथ बांध लें। इसके बाद सना पढ़ने के बाद इमाम साहब के द्वारा पहली तकबीर कहने के साथ ही हाथ कानों तक उठाकर छोड़ना है। अब दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ना है। इसके बाद तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर बांधना है।

अब इमाम क़िरात करेंगे रुकु सजदा करके पहली रिकअत मुकम्मल कर ली जाएगी। इसके बाद दूसरी रिकअत के लिऐ उठते ही इमाम क़िरात करेंगे इसके बाद तीन ज़ाएद तकबीरें होंगी। इसके बाद पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ना है और दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर फिर छोड़ना है। इसके बाद तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ना है। जी दरअसल यहां तक कुल छह ज़ाएद तकबीरें मुकम्मल हो गई। अब इसके बाद बिना हाथ उठाऐ तकबीर कहकर रुकु में जाएंगे और बाकी आगे की नमाज़ दूसरी अनय नमाज की तरह अदा करें। अंत में सलाम फेरना होगा।

भारत में कब है ईद, जानिए इसका इतिहास

ईद पर इस तरह बनाएंगे सेवई तो हर कोई चाटेगा उंगलियां

इस बार भी ईद की मिठास बढ़ाएगी दिलीप कुमार के नाम पर लॉन्च हुई 'दिलीप सेवई'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -