हिंदी सिनेमा में अपना लोहा मनवाने के बाद एक था टाइगर के डायरेक्टर कबीर ख़ान अब अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। उनके इस डिजिटल प्रोजेक्ट का नाम फॉरगॉटन आर्मी है। यह प्रोजक्ट अगले वर्ष अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होगा। इस प्रोजेक्ट का एक पोस्टर जारी किया गया है। जिसे देखकर लगता है कि यह एक वॉर मूवी या सीरीज़ होने वाली है। इस नए प्रोजक्ट के बार में अमेज़न प्राइम इंडिया ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गयी है। अमेज़न ने लिखा, ' साल 2020 की शुरुआत हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट फॉरगॉटेन आर्मी के ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ शुरू होगा। इसके अलावा , इसके बारे डिटेल में बताया फ़िल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने।
#News: Kabir Khan - currently directing #83TheFilm with #RanveerSingh - forays into digital space... Directs #TheForgottenArmy for Amazon Prime... Stars #SunnyKaushal and #SharvariWagh... Here's the logo: pic.twitter.com/0O7dognSbk
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2019
उन्होंने लिखा कि कबीर सिंह जो फिलहाल 83 द फ़िल्म में रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं। वह फॉरगॉटन आर्मी के तहत डिजिटल दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनका यह प्रोजेक्ट अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। तरण ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल अहम भूमिका है। इसके अलावा शरवरी वाग भी इसमें मुख्य भूमिका नजर आ सकते है । ऐसे हम कह सकते हैं कि आने वाला वर्ष काफी धमाकेदार होने वाला है। इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो ने साल 2020 के लिए मिर्ज़ापुर सीज़न 2 की भी घोषणा कर दी है। वहीं, साल 2020 में द फैमिली मैन के दूसरे सीज़न के आने की भी बात हो रही है।
#News: Kabir Khan - currently directing #83TheFilm with #RanveerSingh - forays into digital space... Directs #TheForgottenArmy for Amazon Prime... Stars #SunnyKaushal and #SharvariWagh... Here's the logo: pic.twitter.com/0O7dognSbk
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 17, 2019
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में लोगों में ओटीटी की दुनिया की ओर रुझान देखा गया है। शाहरुख़ ख़ान इस साल आई बार्ड ऑफ़ ब्लड को प्रोड्यूस कर चुके हैं। वहीं, मनोज बाजपेयी और इमरान हाशमी जैसे किरदार इस साल अपना डिजिटल डेब्यू किया है। वहीं, बाटला हाउस के डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी नई वेब सीरीज़ बना रहे हैं। इन सबके साथ इस साल डिजिटल के करण जौहर नया प्रोडक्शन हाउस भी बनाया गया है, जिसका नाम उन्होंने धर्मेटिक रखा है। इन सबके इतर अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और दिबाकर बनर्जी पहले से ही सक्रिय हैं।
कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती है यह टीवी एक्ट्रेस, आज है जन्मदिन
पायल रोहतगी को मिली जमानत, बाहर आते ही कहा- 'अब मैं और भी ज़्यादा...'
इन 4 स्टार ने टीवी इंडस्ट्री में कमाया खूब नाम, आज जी रहे है गुमनामी की जिंदगी