बॉलीवुड मूवी स्टार अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर निर्देशक मोहित सूरी की सस्पेंस थ्रिलर मूवी बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छी शुरुआत करती हुई नजर आई है। इस मूवी ने पहले दिन ही हिंदी सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग लेते हुए 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। मूवी स्टार जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर इस मूवी को लेकर दर्शकों में पहले भी अच्छा खासा क्रेज देखने के लिए मिला है। इसका फायदा मूवी को पहले दिन सिनेमाघरों पर भरपूर मिला और मूवी पहले दिन उम्मीद से अच्छा कारोबार करने में कामयाब हो गई।
उम्मीद से बेहतर ली एक विलेन रिटर्न्स ने ओपनिंग: मूवी की कमाई के बारे में बात की जाए तो पहले से ही अनुमान था कि ये मूवी 6-7 करोड़ रुपये की रेंज में कारोबार करने वाली है। एडवांस बुकिंग के माध्यम से भी मूवी पहले ही तकरीबन 2 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी थी। इस आंकड़े से बढ़ोतरी करते हुए मूवी ने पहले दिन थियेटर से 7.5 करोड़ रुपये का कारोबार अपने नाम कर लिया है। इसके उपरांत उम्मीद है कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर आगे भी अच्छा कारोबार करने में कामयाब होने वाली है।
#EkVillainReturns reaps the benefit of franchise factor, opens better at single screens of mass pockets and Tier-2 centres... Metros - especially national chains - need to gather momentum... Day 2 and 3 crucial... Fri ₹ 7.05 cr. #India biz. pic.twitter.com/YeVUW1jyCV
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 30, 2022
एक विलेन रिटर्न्स को मिले थे मिक्सड रिव्यूज: बता दें कि अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे सितारों से सजी निर्देशक मोहित सूरी की इस मूवी के बारें में बात की जाए तो ये दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरती हुई दिखाई दी। मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी मिक्सड रिव्यूज भी प्राप्त हुए है। कुछ लोगों को फिल्म बहुत शानदार लगी तो कुछ लोगों ने मूवी की रिलीज के उपरांत पहले दिन जमकर खिंचाई की थी। बॉलीवुड लाइफ की ओर से मूवी को महज 1 स्टार ही मिला था। जबकि जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने मूवी 2 स्टार देकर फिल्म की काफी निंदा की थी। बावजूद इसके फिल्म दर्शकों को थियेटर खींचने में सफल हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने पर आया अनुराग का बयान, कहा- 'अगर अंग्रेजी बोलने वाले...'
अब नहीं बन सकती 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्म, जानिए क्यों करण जौहर ने कहा ऐसा?