एकनाथ शिंदे ने खास अंदाज में दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई, मांगी ये दुआ

एकनाथ शिंदे ने खास अंदाज में दी उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई, मांगी ये दुआ
Share:

मुंबई: आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने उन्हें बधाई दी है। साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है। विशेष बात है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के चलते उद्धव ठाकरे ने शिवसेना में बगावत करे वाले विधायकों का नाम लिए बिना इल्जाम लगाए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे को भी आड़े हाथों लिया था।

सीएम शिंदे ने ट्वीट किया, 'महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम माननीय श्री उद्धवजी ठाकरे जी को जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वे दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें, माता जगदम्बा के चरणों में प्रार्थना है...'। वही विशेष बात है कि शिवसेना में हुई बगावत के बाद से ही शिंदे और ठाकरे की मुलाकात नहीं हुई है। हालांकि, बागी MLA निरंतर स्वयं को शिवसैनिक ही बता रहे हैं।

अपने एक इंटरव्यू में ठाकरे ने बागियों को 'सड़े हुए पत्ते' बताया था। उन्होंने बोला था, 'सड़े हुए पत्ते झड़ रहे हैं। जिन्हें वृक्ष से सब कुछ मिला, सभी रस मिले इसीलिए वे तरोताजा थे। वे पत्ते वृक्ष से सारा कुछ लेने के बाद भी झड़कर गिर रहे हैं...'  उन्होंने कहा, 'जब मैंने आपको पार्टी संभालने की जिम्मेदारी दी थी, नंबर दो का पद दिया था। पार्टी संभालने के लिए पूरा भरोसा किया था, उस विश्वास का तुमने घात किया। मेरे हॉस्पिटल में रहने के समय मेरी हलचल बंद थी। तब तुम्हारे हाल-चाल जोर में थे तथा वे भी पार्टी के विरोध में।' महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इसे लेकर ठाकरे ने कहा था, 'उसका विस्तार कब होगा, पता नहीं। मगर वे कितने भी मंत्री-वंत्री हो जाएं मगर उनके माथे पर लगी विश्वासघात की मुहर कभी पोंछी नहीं जा सकती।' इंटरव्यू के चलते ठाकरे ने बागी विधायकों को खूब खरी खोटी सुनाई उन्होंने कहा कि उन व्यक्तियों को ताकत देना गलती थी। उन्होंने कहा, 'लेकिन उस ताकत से उन्होंने न सिर्फ उलट हमला किया, बल्कि सियासत में जिस मां ने जन्म दिया, उस मां को ही निगलने निकली यह औलाद है।'

महाराष्ट्र से सामने आई दिलचस्प सियासी तस्वीर, मची हलचल

अपने जन्मदिन पर उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों से मांगा ये खास तोहफा

'अखिलेश में वो गुण नहीं..', सपा प्रमुख पर क्यों भड़के चाचा शिवपाल यादव ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -