मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav thackeray) ने बागी MLA एवं नए सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है। इसके साथ-साथ उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह एवं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी घेरा। कुर्सी जाने के बाद उद्धव ठाकरे ने आज पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसैनिकों में यह असमंजस है कि क्या यह शिवसेना का मुख्यमंत्री है। मैं बता देना चाहता हूं कि यह शिवसेना का मुख्यमंत्री नहीं है। जो एकबार शिवसेना को पीछे छोड़कर मुख्यमंत्री बन गया है, वह शिवसेना का मुख्यमंत्री नहीं हो सकता।
आगे उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जिस प्रकार यह सरकार बनी और शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाया गया, यही मैं कह रहा था। इसपर ही मेरे और अमित शाह के बीच समझौता हुआ था तथा ढाई-ढाई वर्षों के प्रतिनिधित्व पर बात हुई थी। यदि ऐसा कर लिया जाता तो महाविकास अघाड़ी गठबंधन बनता ही नहीं।' उद्धव ने यह भी कहा कि मेरे दिल से महाराष्ट्र को निकाला नहीं जा सकता। उद्धव ठाकरे ने कहा कि सत्ता आती है, जाती है। मगर उनको लोगों का प्यार मिला है जो अधिक आवश्यक है। उद्धव ठाकरे ने आगे आरे कॉलोनी (Aarey Colony) प्रोजेक्ट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरा गुस्सा मुंबई के लोगों पर मत निकालो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में परिवर्तन ना किया जाए। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें। उद्धव ने गुजारिश की है कि नई सरकार मेट्रो कार शेड बनाने के लिए फिर आरे का रुख ना करे।
अमित शाह पर CM उद्धव ने बोला जमकर हमला, बोले- 'अगर मुझे दिया वादा निभाते तो...'
हत्यारों के परिवार को 'सुरक्षा' दे रही राजस्थान पुलिस, कन्हैयालाल के घर एक हवलदार तक नहीं..
'गिरफ्तार करना चाहते हैं तो कर लें, मैं नहीं डरता...', ED दफ्तर पहुंचकर बोले संजय राउत