नई दिल्ली. सौरभ भारद्वाज के दिल्ली विधानसभा में ईवीएम हैकिंग के डेमो दिखाने के बाद इलेक्शन कमीशन ने इस पर जवाब दिया है कि ईवीएम जैसा गैजेट बना कर उस पर टेम्परिंग करना किसी के लिए भी मुमकिन है. दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चैलेंज किया है कि ईसीआई की ईवीएम का मदर बोर्ड भी 90 सेकंड में बदलना सम्भव है.
बता दे कि देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि जब इस तरह का डेमो दिया गया. इलेक्शन कमीशन के जवाब पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हम तो कह रहे है आप अपनी ईवीएम दीजिए, मदर बोर्ड चेंज करना है, 90 सेकंड लगते है. ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा तब से उठा है जब से उत्तरप्रदेश चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है.
इलेक्शन कमीशन ने ईवीएम मामले में कहना है कि भारतीय ईवीएम की तुलना दूसरे देशो की ईवीएम से करना गलत है. दूसरे देशो में पर्सनल कम्प्यूटर वाले ईवीएम का उपयोग होता है जो ऑपरेटिंग सिस्टम से चलती है. जिस कारण उन्हें आसानी से किया जा सकता है. यह भी जानकारी दे दे कि आज तक कोई भी इलेक्शन कमीशन को ईवीएम में हैकिंग के पुख्ता सबूत नहीं दे पाया.
ये भी पढ़े
कपिल मिश्रा ने कहा ईवीएम हैकिंग डेमो है सिर्फ एक ड्रामा
वोट दिया AAP को जीती बीजेपी, सौरभ भारद्वाज ने दिया EVM में गड़बड़ी का लाइव डेमो
EVM में गड़बड़ी पर न्यायालय ने दिए ये आदेश