जयपुर. देश के पांच राज्यों में चुनाव काफी नजदीक आ चुके है और इन चुनावों के मद्देनजर देश के कई बड़े-बड़े राजनेताओं ने इन राज्यों के दौरे करने भी शुरू कर दिए है. इस दौरान इन राजनेताओं के कई समर्थंक भी उन्हें देख कर भावुक हो जाते है और अपने-अपने तरीके से इन नेताओं का स्वागत करने की कोशिश करते है. लेकिन राजस्थान के सीकर में एक व्यक्ति को राहुल गाँधी का स्वागत करना इतना महंगा पड़ गया है कि अब इस चक्कर में उनकी नौकरी भी जा सकती है.
छत्तीसगढ़ चुनाव 2018 : बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची...
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के सीकर में कांग्रेस द्वारा आयोजित एक महासंकल्प रैली में जनता को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान यहाँ पर एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने राहुल गाँधी का स्वागत करने के लिए उन्हें माला पहना दी थी. उस वक्त राहुल गाँधी से मिलकर उनका यह प्रशंसक रंगलाल बहुत खुश हुआ था लेकिन उस वक्त उसे यह नहीं पता था कि राहुल का यह स्वागत उन्हें इतना महंगा पड़ जाएगा और उनके इस कार्य के लिए उनकी नौकरी पर भी तलवार लटक जाएगी.
अयोध्या मंदिर-मस्जिद मामला : कपिल सिब्बल बोले - मंदिर पर कानून बनाये केंद्र, कांग्रेस ने कब रोका है
दरअसल राजस्थान के सीकर के जिला रिटर्निंग अधिकारी ने शिक्षक रंगलाल को नौकरी से बर्खास्ती का एक नोटिस भेज दिया है जिसमे उनसे उनके इस कार्य की उचित वजह पूछी गई है. इसके साथ ही रंगलाल को इस नोटिस का जवाब देने के लिए मात्र 24 घंटों का समय दिया है और उनसे कहा गया है कि इस नोटिस का उचित जवाब न मिलने पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा.
ख़बरें और भी
सरदार पटेल की मूर्ति बनी और संस्थान नष्ट हुए ये राजद्रोह है- राहुल गाँधी
सोशल मीडिया पर दिग्विजय की चिट्ठी वायरल , कांग्रेस में आया भूचाल