हाल में Tesla के इलेक्ट्रिक Semi truck के बारे में जानकारी सामने आयी है. जिसमे लांच के पहले ही इस इलेक्ट्रिक Semi truck स्पॉट हो गया है. जिससे इससे जुडी जानकारिया भी लीक हो गयी है. इसको लांच करने को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे 26 अक्टूबर, 2017 को लांच किया जा सकता है.
बता दे कि Tesla अपना पहला सेमी-ट्रक पेश करने वाली है. जिसके बारे में कई दिनों से बताया जा रहा था. यह नया ट्रक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक Semi truck होगा. इस इलेक्ट्रिक ट्रक की ड्राइविंग रेंज 320 किमी से 480 किमी के आसपास के साथ भारी भार ढोने के लिए बनाया गया है, और यह इतना भार ढोने में सक्षम होगा.
सामने आयी तस्वीरों में देखा जाये तो इस ट्रक का सारा डिजाइन कॉम्पैक्ट है. इसके बायीं तरफ ट्रक का दूसरा भाग देखा जा सकता है जो वायु प्रतिरोध को कम करने के लिए छत पर फिट होने के लिए फेयरिंग होने की संभावना है. इस ट्रक के बारे में बताया जा रहा है कि Tesla का यह इलेक्ट्रिक सेमी-ट्रक परिवहन की लागत को कम करेगा और सुरक्षा को बढ़ाएगा. तथा पर्यावरण की दृष्टि से भी यह अनुकूल होगा.
महिंद्रा ने सितंबर में बेचीं सबसे ज्यादा स्कॉर्पियो
BMW ने भारत में लांच किया मिनी JCW का प्रो वैरिएंट
ऐसे Auto-drivers आपको भी मिलते होंगे, जो करते हैं कुछ ऐसे ही बहाने