मोटरकार कंपनी वोल्वो अपनी सुरक्षित कार बनाने के लिए जाना जाता हैं। अब वोल्वो इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में भी उतरने वाली है। कंपनी ने ऑटो शंघाई 2017 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2019 में उतारने की जानकारी दी है।
क्या हैं रणनीति-
•इसे वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
•इसी प्लेफटफार्म पर वोल्वो की दो नई 40 सीरीज़ कारों के कॉन्सेप्ट 40.1 (एक्ससी40) और 40.2 (एस40) भी बनाए गए हैं, इन्हें पिछले साल मई में दिखाया गया था।
•एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि जीली के नए ग्लोबल ब्रांड लिंक एंड को के तहत बनने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, इसे इस साल लॉन्च किया जाना है।
•वोल्वो के मुताबिक कंपनी ने साल 2025 तक दुनियाभर में करीब दस लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचेने का लक्ष्य रखा है।
•वोल्वो ने यह भी पुष्टि की है कि वह स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर भी इलेक्ट्रिक कार तैयार करने पर काम रही है।
•इस प्लेटफार्म पर 90 सीरीज की एक्ससी90, एस90 और वी90 कारें बनी हैं।
होंडा ड्रीम युगा बाइक का पढ़े रिव्यू
होंडा XRE 300 एडवेंचर इस साल होगी भारत में लॉन्च, जाने इसकी खासियत
रेनॉल्ट जल्द भारत में लांच करेगा पेट्रोल इंजन के ऑटोमैटिक डस्टर, जाने कीमत
टोयोटा की नई कार इनोवा क्रिस्टाट स्पोर्ट्स भारत में 3 मई को होगीं लांच