गरियाबंद। जिले में खम्बे पर चढ़ कर लाइट का फ्यूज़ जोड़ने चढ़े बिजली कर्मी की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई है। बिजली कर्मी मूचबहाल गांव में खंभे पर चढ़ कर फ्यूज जोड़ रहा था तभी बिजली के झटके लगने से यह हादसा हुआ। यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है। इस हादसे से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला देवभोग है। मूचबहाल गांव में बिजली कर्मी गजेंद्र मांझी फ्यूज जोड़ने गया था। वह देवभोग वितरण केंद्र से परमिट लेकर खंभे पर चढ़ा था। तभी अचानक नंगे तारों में करंट आ गई जिसकी चपेट में आने से गजेंद्र की मौत हो गई। यह हादसा तालमेल के अभाव में हुआ है।मृतक गजेंद्र मांझी बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मी था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्मॉर्टम के लिए भेजा। और जांच में जुट गई है।
लाइट मेन को इस तरह का काम कर्ण के लिए बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। लापरवाही के करना उन्हें अपने जान गावनि पड़ सकती है। जिसका भुक्तं उसके परिवार ब्वालो को करना पड़ सकता है। साथ ही इस काम में तालमेल की भी सख्त जरूरत है। जिससे की किसी की जान को खतरा न हो।
प्रदेश में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
'आदिपुरुष' की धीमी रफ़्तार से विक्की-सारा की फिल्म को हुआ फायदा, तीसरे हफ्ते भी हुई जबरदस्त कमाई
कार खरीदने का आप भी बना रहे है मन तो जरूर चेक कर लें Mercedes Maybach Exelero के फीचर्स