एलन मस्क खुद लॉन्च करेगा नया AI, जानिए क्यों लिया ये फैसला

एलन मस्क खुद लॉन्च करेगा नया AI, जानिए क्यों लिया ये फैसला
Share:

एलन मस्क दुनिया के बिजनेसमैन जो हमेशा ही किसी न किसी बात के चलते चर्चाओं में बने रहते है, इतना ही नहीं जब से उनके पास ट्विटर आया तो उन्होंने उसका नाम बदलकर X रखने का फैसला किया. इसके बाद एलन मस्क ने अपनी बेस्ट कार टेस्ला को लॉन्च करने का एलान कर दिया, खबरों का कहना है कि एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारें में भी कई बार खुलकर बात की है,  उन्होंने पहले भी कहा था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा इस्तेमाल करना अच्छा और बुरा दोनों ही हो सकता है, यदि स्टूडेंट अपने किसी स्कूल और कॉलेज के प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करते है तो ये उनके लिए बहुत ही अच्छा है. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले भविष्य के कामों के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होगा, इसके इस्तेमाल से कई तरह की परेशानी को भी हल कर सकते है, वहीं एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने भले ही AI क्षेत्र में देर से कदम रखने का फैसला किया हो, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि ये अंतर तेजी से कम  किया जा सकता है. 
बीते-2 माह में इस कंपनी ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) में फंक्शन-कॉलिंग क्षमता को जोड़ दिया है, डेवलपर्स के लिए API पेश कर दिया गया और अब यह एक फ्री AI मॉडल की टेस्टिंग करने का काम करते है, इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  xAI जल्द ही OpenAI को टक्कर देने के लिए ChatGPT जैसा एक अलग चैटबॉट एप लॉन्च करने का प्लान बना रही है. 

Grok AI को मिलेगा स्वतंत्र एप: इतना ही नहीं मस्क का लक्ष्य Grok AI को एक स्वतंत्र प्रोडक्ट के रूप में विकसित करने के बारें में प्लान बना रहे है, तो रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि xAI जल्द ही Grok के लिए एक चैटबॉट एप लॉन्च कर सकते है,  जो ChatGPT के समान होने वाला है, खबरों में तो ये भी कहा गया है कि वर्तमान में, Grok AI केवल X (पहले Twitter) के माध्यम से उपलब्ध है और इसे X Premium और Premium+ सब्सक्राइबर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे. 

OpenAI को टक्कर देने का उद्देश्य: कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि एलन मस्क का ये उद्देश्य भी है कि OpenAI को चुनौती देना और ChatGPT के हर इलाके में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश करने का प्लान है.  हालांकि, Grok में कई प्रमुख फीचर्स जैसे कि इमेज जनरेशन, वॉयस सपोर्ट,और एजेंटिक AI की कमी है, जो कि Google, OpenAI, Anthropic और Microsoft जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों के पास हैं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -