नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केरल की कम्युनिस्ट सरकार को भ्रष्टाचार और अपराध का गठजोड़ बताते हुए कहा कि राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के हत्यारों को सरकार द्वारा संरक्षण दिया जाना शर्मनाक है.
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि केरल की कम्युनिस्ट सरकार में जिस तरह से राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की खुलेआम हत्या की जा रही है और इन्हें सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, यह बहुत शर्मनाक है. इससे भी शर्मनाक बात तो यह है कि कम्युनिस्टों की सरकार उसको सही बता रही है.
इस मौके पर सीपीएम के बयान का प्रतिवाद करते हुए नकवी ने कहा कि अगर कोई बीजेपी को गंभीरता से नहीं लेता है, तो CPM क्यों बीजेपी को गंभीरता से ले रही है. बता दें कि सीपीएम ने बयान दिया था कि राज्य में बीजेपी को कोई गंभीरता से नहीं लेता.
उत्तर प्रदेश में मदरसों को निशाना बनाने से जुड़े सवाल पर नकवी ने कहा कि यह सही नहीं है. मदरसों को शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये का अनुदान आधुनिकीकरण के लिए दिया जाता है. अब इसका हिसाब माँगा जा रहा है. इसकी जाँच की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी.
यह भी देखें