नई दिल्ली: इंडिगो की एक फ्लाइट में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब पायलट ने विमान के इंजन में खराबी आने का ऐलान किया. इसके बाद फ्लाइट को गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ये विमान असम के डिब्रूगढ़ की तरफ जा रहा था.
इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक प्रशांत फूकन व तेराश गोवाला सहित 150 से ज्यादा यात्री सवार थे. विमान को सफलतापूर्वक गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया गया है और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
लैंडिंग के फ़ौरन बाद एयरपोर्ट प्रशासन विमान की जांच में लग गया. केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया है कि मैं भाजपा विधायक प्रशांत फुकन और तेराश गोवाला के साथ इंडिगो के विमान में था. गुवाहाटी के हवाई अड्डे पर डायवर्ट किए जाने से पहले फ्लाइट 15 से 20 मिनट तक हवा में रही. फ़िलहाल हम सब सुरक्षित हैं.