वाहन कंपनी देश में प्रदुषण को रोकने के लिए अब इलेक्ट्रिक बाइक बना रही है। बेंगलुरु की एक ऐसी तकनीकी स्टार्टअप कंपनी एम्फ्लक्स मोटर्स भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक बना रही है। कंपनी इस बाइक को कई खास फीचर के साथ पेश करेगा। आइए जाने इसके खासियत,
खासियत-
1.नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक पॉवर के मामले में 600cc इंजन वाली बाइक्स को भी चुनौति देगी।
2.इसकी टॉप स्पीड करीब स्पीड 170 km/h होगी। 0 से 100 km/h की गति पकडऩे में यह बाइक मात्र 3.5 सेकेंड का समय लेगी।
3.एक बार फुल चार्ज होने पर यह 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी।
4.इतना ही नहीं 36 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
आपको बता दे कि इस साल जून तक यह बाइक तैयार हो जाएगी। और इसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। बाइक मॉडल 2 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च होगी। पहली 150 किलोमीटर की रेंज के साथ और दूसरी 220 किलोमीटर की रेंज के साथ पेश होगी।
कम कीमत पर बाइक लेना चाहते है तो ये बाइक है बेस्ट
सुकमा हमले की साजिश में नक्सली कमांडर हिडमा का हाथ
होंडा का नया दांव, जल्द लांच करेगी एडवेंचर बाइक
Mi6 Plus जल्द हो सकता है लॉन्च