हरारे. जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के उत्तराधिकारी के रूप में एमर्सन नांगाग्वा गुरुवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. सत्तारूढ़ जानू-पीएफ के विधी सचिव पैट्रिक चिनामासा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 37 वर्षों से सत्ता की बागडोर संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के आखिरकार राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति मनांगाग्वा अब अगले राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.
मुगाबे के अचानक इस्तीफ़ा देने के बाद से उनके ख़िलाफ़ शुरू की गई महाभियोग की कार्यवाही को अब स्थगित कर दिया गया है. मुगाबे के इस फ़ैसले से पूरे देश में खुशी की लहर है. मनांगाग्वा इस समय देश से बाहर हैं और राजधानी हरारे में स्वागत के लिए तैयार उनके समर्थक अपने नेता की वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि रॉबर्ट मुगाबे (93) के इस्तीफा देने से राष्ट्रपति पद खाली हुआ था. मुगाबे ने जनता, पार्टी और अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के दबाव के बाद पद से इस्तीफा दिया था. उससे एक सप्ताह पहले सेना ने उनके अधिकार छीनते हुए उन्हें आवास में ही नजरबंद कर दिया था. मुगाबे के इस्तीफे पर उनकी पार्टी ने कहा है कि वयोवृद्ध नेता को अब आराम करना चाहिए. पार्टी और देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा. जिंबाब्वे के सबसे नजदीकी सहयोगी चीन ने मुगाबे के इस्तीफे का स्वागत किया है.
भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता - हाफिज सईद
बांग्लादेश में शरणार्थी रोहिंग्या मुसलमान हैं बदहाल
हाफिज सईद की रिहाई से अमेरिका नाखुश