टीवी जगत के मशहूर सुपरस्टार सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है। मनोरंजन जगत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसने अभिनेता की मौत पर दुख ना व्यक्त किया हो। बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक हर स्टार सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच उनके एक मित्र ने एक कविता लिख कर उन्हें याद किया है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के पश्चात् हर तरफ मातम पसरा हुआ है। अभिनेता के निधन से मनोरंजन जगत के सभी स्टार्स सदमे में हैं। इस बीच सिद्धार्थ के मित्र ऋषभ टंडन ने उन्हें याद करते हुए एक कविता लिखी है। आइए आपको बताते है ये कविता।।।
मेरा आना और मेरा जाना तो
तय था।।
तेरी मिट्टी से ही बना था
मैं एक क़िरदार ,
कई किरदार देने ही मैं आया था ।।।
मेरा आना और मेरा जाना तो
तय था,
तेरे ही तो संसार का मैं एक सच था।।
तेरी ज़मीन पे तो तेरा ही संसार था
अपने जनाज़े के लोगों का ही बस
मुझे इन्तज़ार था।।
मेरा आना और मेरा जाना तो
तय था,
तेरी हक़ीक़त का ही तो क़ाबिल
मैं एक शक़्स था।।
मेरा आना और मेरा जाना तो
तय था
तेरी किरदारियत का मैं.
एक और सच था।।
मेरा आना और मेरा जाना तो तय था।।
बता दे कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विनर थे। वह अपने पीछे अपनी मां एवं दो बहनों को छोड़कर गये हैं। उनके देहांत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्हें हॉस्पिटल में मृत स्थिति में लाया गया था। उन्होंने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर का आरम्भ किया था। तत्पश्चात, उन्हें टीवी शो "बाबुल का आंगन छूटे ना" में मुख्य किरदार मिला थी। "बालिका वधू" ने उन्हें घर-घर लोकप्रिय कर दिया था।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत का सलमान खान ने उड़ाया था मजाक, भड़के यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया
भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी टॉप ट्रेंड में है सिद्धार्थ शुक्ला
ब्रह्मकुमारी समाज की विधि से होगा सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार