श्रीनगर : इन दिनों कश्मीर में आतंकी हमलों में बहुत इजाफा हुआ है. आतंकी खासकर सुरक्षा बलों को अपना निशाना बना रहे हैं.उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके के पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ अब भी जारी है. दोनों ओर से गोलाबारी की जा रही है.अन्य विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोपोर के पाजलपोर गांव में सेना ने मंगलवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया था. तभी से सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ शुरू हुई.जो अब भी जारी है. माना जा रहा है कि जैंगीर इलाके के दो स्थानीय आतंकवादी वहां फंसे हुए हैं. जिनसे सेना दो -दो हाथ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से आतंकियों द्वारा योजना बनाकर सुरक्षा बलों और पुलिस को निशाना बनाया जा रहा है.पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अछाबल में घात लगाकर किये आतंकी हमले में एक SHO और 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. हालाँकि सुरक्षा बलों द्वारा भी माकूल जवाब दिया जा रहा है, किन्तु जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. सोपोर के पाजलपोर गांव में जारी मुठभेड़ में अन्य समाचारों की प्रतीक्षा है.
यह भी देखें
रिश्वतखोर सेना के कर्नल को CBI ने गिरफ्तार किया
लश्कर कमांडर मट्टू के जनाजे के दौरान आतंकवादियों ने की फायरिंग