श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में कल रात सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने का पता चला था, जिसके चलते आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई. किन्तु आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. जिस वाहन में वे सवार थे उसे वहीं छोड़ गए. वाहन को जब्त कर लिया गया और तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने इसमें से एक हथगोला और कुछ खाली कारतूस बरामद किए.
जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सेना और पुलिस के एक संयुक्त दल ने नियमित जांच के दौरान देर रात जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में एक टैक्सी को रुकने का संकेत दिया. उन्होंने बताया कि वाहन के चालक ने संकेत को अनदेखा कर दिया और कुछ दूर जाकर वाहन को रोक दिया. जिसके बाद वाहन में सवार लोगो ने फायरिंग कर दी. जिसका जवाब सुरक्षाबलों द्वारा दिया गया.
इसके बाद आतंकी अपने वाहन को वही छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए. सुरक्षा बलों द्वारा इनकी तलाश जारी है.
जेवर गैंगरेप-मर्डर मामले के 4 आरोपी, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
एक लाख का ईनामी बदमाश भीम गिरफ्तार
आनंदपाल एनकाउंटर : राजपूत समाज के आगे झुकी सरकार
गुफा में छिपे थे आतंकी, एनकाउंटर में 3 की मौत
साउथ अफ्रीका के समुद्र में पाया गया रहस्यमयी जीव, देखें वीडियो में