श्रीनिवासन से हो रही ललित मोदी के मामले की पूछताछ

श्रीनिवासन से हो रही ललित मोदी के मामले की पूछताछ
Share:

नई दिल्ली : आईपीएल मैच फिक्सिंग मामले में कुछ राहत पाने वाले बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख एन.श्रीनिवासन की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल अब उन्हें प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। तो दूसरी ओर उन्हें ललित मोदी से जुड़े मसलों पर भी जानकारी देने की बात कही जा रही है। मामले में श्रीनिवासन के बयान को रिकाॅर्ड किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवासन से कई मसलों पर सवाल किए गए हैं। जिनमें वर्ष 2008 में विश्व कप क्रिकेट के मैच प्रसारण का अधिकार वल्र्ड स्पोर्टस और मल्टी स्क्रीन मीडिया को देने को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

मामले में यह भी कहा गया है कि मनी लाॅन्ड्रिंग कर भारत में काला धन लाया गया है। उसमें श्रीनिवासन क्या जानते हैं, उनसे यह पूछा जा रहा है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन किया गया है। श्रीनिवासन से पूछा गया है कि क्या उन्हें इसकी जानकारी है। उल्लेखनीय है कि करीब 425 करोड़ रूपए का पेमेंट माॅरिशस के माध्यम से असंगत तरीके से भारत लाए जाने की सूचना ईडी को मिली थी जिसके बाद उसने मामले में बीसीसीआई के एक्स चैयरमैन को तलब किया।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -