पूछताछ से पसीने-पसीने हुआ नोट बदलने वाला लोढ़ा

पूछताछ से पसीने-पसीने हुआ नोट बदलने वाला लोढ़ा
Share:

कोलकाता : पुराने पांच सौ और एक हजार रूपये के नोट बदल करने वाला गुजरात का व्यापारी पारसमल लो़ढ़ा प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की पूछताछ से पसीने-पसीने हो गया है। ईडी अधिकारियों ने न केवल व्यापारी से पूछताछ की है वहीं उसके ठिकानों पर भी छापेमारी करना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि पारसमल पर चेन्नई के शेखर रेड्डी और दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोट बदलने का आरोप है। ईडी अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि पारसमल ने मोटे कमीशन के बदले पुराने नोटों को नये नोटों में तब्दील किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने व्यापारी के ठिकानों पर छापे मारते हुये महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बरामदगी की है। बताया गया है कि व्यापारी लोढ़ा ने 25 करोड़ रूपये के कालेधन को सफेद में बदला था। अधिकारियों ने रोहित टंडन और रेड्डी को भी शिंकजे में ले लिया है।

आपको बता दें कि ईडी अधिकारियों ने बीते दिनों ही लोढ़ा को उस वक्त मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था, जब वह दुबई जाने की फिराक में था। फिलहाल ईडी ने उसे दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करते हुये पूछताछ के लिये रिमांड मांग लिया है।

कोलगेट कांड में प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज किए 5 नए प्रकरण

IT ने सीज किए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के दस्तावेज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -