इंदौर/ब्यूरो। दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया इंदौर का एक इंजीनियर रविवार शाम गिदिया खोह के भंवर में फंसकर डूब गया था। गांव वालों ने उसे रात तक ढूंढने की कोशिश की थी, लेकिन युवक का शव नहीं मिला था। सोमवार को भी दिनभर पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी रही, मगर शव को नहीं ढूंढ पाई थी। मंगलवार सुबह रेस्क्यू के दौरान शव उसी जगह मिला, जहां युवक डूबा था।
खुड़ैल थाना पुलिस के मुताबिक, 21 वर्षीय युवक का नाम अभिषेक पुत्र सोहनलाल साहू है। वह इंदौर के चिकित्सक नगर स्थित हास्टल में रहता था। वह मूलत: सुशीलापुरा चोड़ला (जयपुर) का रहने वाला था। पिता का जयपुर में कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। अभिषेक ने इंजीनियरिंग की थी और कुछ महीने से वह इंटर्नशिप कर रहा था।
रविवार को पिकनिक मनाने वह दोस्तों के साथ गिदिया खोह भड़िकया गांव के पास गया था। पैर फिसलने से वह भंवर में फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शव की तलाश में रविवार रात और सोमवार को दिनभर पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ जुटी रही। मंगलवार को गोताखोरों ने उसी जगह से शव को ढूंढ निकाला, जहां वह डूबा था।
डीप नेक में नेहा मलिक ने लगा दिया खूबसूरती का तड़का