इंडिया ने जीता पहला टी-20 मैच

इंडिया ने जीता पहला टी-20 मैच
Share:

मैनचैस्टर के ओल्ड ट्रैफफोर्ड मैदान में भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में भारत ने आठ विकेटों से जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने लोकेश राहुल के दूसरे टी-20 शतक और कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत मैनचेस्टर टी-20 में इंग्लैंड को 8 विकेट से पटखनी देकर यह जीत दर्ज की है. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. जिसके बाद इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जॉस बटलर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 159 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया.

 

बाद में बैटिंग के लिए आई टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आतिशी पारियां खेलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दे दी. धवन के पहली ओवर में चार रन पर आऊट होने के बाद क्रीज पर आए राहुल ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 123 रनों की साझेदारी बना डाली. रोहित 32 के निजी स्कोर पर आऊट हुए. उनका कैच मोर्गन ने आदिल राशिद की गेंद पर पकड़ा. इसके बाद कप्तान विराट कोहली (20)  राहुल के साथ टीम इंडिया को जीत की ओर ले गए. यहाँ पर केएल राहुल ने 101 रन की शानदार पारी खेली.

क्रिकेट का एकलौता छक्का जो दूसरे शहर में जा गिरा था

कुणाल पंड्या के ट्वीट पर भावुक हुई पत्नी

बॉल टैम्परिंग पर ICC का बड़ा फैसला, अब होगी ये सजा

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -