इंग्लैंड-पाकिस्तान के मुकाबले में बेहद चर्चित रहा राशिद का यह थ्रो

इंग्लैंड-पाकिस्तान के मुकाबले में बेहद चर्चित रहा राशिद का यह थ्रो
Share:

लंदन : इंग्लैंड के फिरकी गेंदबाज आदिल राशिद ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में एमएस धोनी की याद दिला दी। 19 मई को हुए 5वें और आखिरी मैच में यह मजेदार वाकया तब देखने को मिला जब बाबर आजम अपने शतक से चूक गए। 

ईशा गुहा देती है ब्रिटीश चैनल पर एक्सपर्ट कमेंट, आईपीएल में भी दिया है योगदान

मुसीबत में थी पाक 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के 351 रन के जवाब में जब पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। तीन विकेट 6 रन के भीतर ही गिर गए। पाकिस्तान के लिए मुसीबत आ चुकी थी। इसे संभाला बाबर आजम और कप्तान सरफराज अहमद ने। दोनों ने रन बनाने शुरू किए. देखते देखते पाकिस्तान का स्कोर 100 से पार चला गया फिर 150 पार भी हो गया।

वर्ल्ड कप 2019: जिस सवाल से टीम इंडिया है परेशान, धोनी हो सकते हैं उसका सटीक समाधान

ऐसा हुआ था पूरा कारनामा 

जानकारी के मुताबिक 27वें ओवर की पहली गेंद फेंकने आए इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद। क्रीज पर दोनों बल्लेबाज सेट हो चुके थे। दूसरी गेंद पर सरफराज ने शॉट खेला और दो रन भागने की कोशिश की। इतने में जोस बटलर ने गेद नॉर्न स्ट्राइकर्स पर फेंकी और आदिल राशिद ने गेंद को कलेक्ट करके अलग ही अंदाज स्टंप्स पर मारी। राशिद की इस थ्रो से बाबर आजम रन आउट हो गए। राशिद का यह थ्रो देखने लायक था। दुनिया को धोनी की याद आ गई क्योंकि जिस अंदाज में यह रन आउट हुआ, धोनी अक्सर मैदान पर ऐसा करिश्मा करते नजर आते हैं।

सुदीरमन कप : चीन ने मलेशिया को दी 5-0 से मात

इटली ओपन : योहाना कोंटा को मात देकर कैरोलिना प्लिस्कोवा ने अपने नाम किया खिताब

आईपीकेएल : रोमांचक मुकाबले में दिलेर दिल्ली ने चेन्नई चैलेंजर्स को दी मात

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -