पोर्ट एलिजाबेथ: इंग्लैंड क्रिकेट टीम घर से बाहर 500 टेस्ट मुकाबले खेलने वाली पहली टीम बन गई है। उसने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के साथ सेंट जॉर्ज मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच में प्राप्त की है। इंग्लैंड ने विदेशी जमीन पर अपना पहला टेस्ट मुकाबला जेम्स लीली व्हाइट की कप्तानी में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर आस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था जो आधिकारिक रूप से पहला टेस्ट मैच भी था।
यह मैच 15 मार्च से 19 मार्च 1877 से मध्य खेला गया था, जिसमे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से शिकस्त दी थी। इंग्लैंड घर से बाहर अभी तक 149 मुकाबले जीतने में कमयाब रही है जबकि 182 मैचों में उसे शिकस्त मिली है। घर से बाहर सबसे अधिक टेस्ट खेलने के मामले में आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। आस्ट्रेलिया ने घर से बाहर 404 मुकाबले खेले हैं।
इसमें से 147 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकि 125 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 131 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने घर से बाहर अभी तक केवल 268 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमे से 51 में भारत ने जीत दर्ज की है तो वहीं 113 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारतीय टीम ने 104 मैच ड्रॉ खेले हैं।
इंडोनेशिया मास्टर्स 2020: पीवी सिंधु के हाथ लगी हार, भारत की सिंगल्स में पद जीतने की उम्मीद हुई खत्म
Hobart International 2020: सानिया मिर्जा ने की दमदार वापसी, डबल्स फाइनल में बनाई जगह
बांग्लादेश की टीम से बाहर हुआ ये धाकड़ बल्लेबाज़, पाक के खिलाफ खेलने से किया इंकार