लंदन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन के लिए गुरुवार को विश्व कप का पहला मैच यादगार बन गया। लंदन के ओवल में खेले जा रहे 12वें विश्व कप के उद्घाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरते ही मॉर्गन ने इतिहास रच दिया। कप्तान मॉर्गन इंग्लैंड की ओर से 200 इंटरनेशनल वन-डे मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
रोमांचक मुकाबले में पुणे प्राइड ने दिलेर दिल्ली को दी मात
ऐसा रहा अब तक का सफर
जानकारी के मुताबिक मॉर्गन का 223वां इंटरनेशनल वन-डे मैच है, लेकिन उन्होंने शुरुआती 23 वन-डे मुकाबले आयरलैंड की तरफ से खेले थे। मॉर्गन ने 2006 से 2009 के बीच आयरलैंड की तरफ से 23 वनडे में 35.42 की औसत से 744 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में किया। इस मैच से पहले इंग्लैंड की ओर से 199 मैचों में 40.21 की औसत से 6233 रन बना चुके इस खिलाड़ी ने 11 शतक और 40 अर्द्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 124 है।
ENG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
इसी के साथ इस तरह वे इंटरनेशनल करियर में कुल 222 वनडे मैचों में 39.64 की औसत से 6977 रन बना चुके हैं। बता दें सबसे ज्यादा इंटरनेशनल वन-डे मैच खेलने की बात की जाए तो भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 463 मैच के साथ पहले नंबर पर है। उन्होंने इन मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 49 शतक जड़े और 149 विकेट भी लिए हैं।
वर्ल्ड कप में इस नए अवतार में नज़र आएँगे मास्टर ब्लास्टर, जानिए क्या करेंगे
फ्रेंच ओपन : रोमांचक मुकाबले में राफेल नडाल ने दर्ज की आसान जीत
वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ से मिले कप्तान कोहली