नई दिल्ली : करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों के साथ ही क्रिकेट के भगवान और मास्टर-ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की नजरें भी विश्व के सबसे बड़े फुटबॉल महाकुंभ 'फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018' पर टिकी हुई है. कल ही सचिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमे सचिन ने कहा था कि वे फीफा में इंग्लैंड को विश्व चैम्पियन बनते हुए देखना चाहते है. लेकिन सचिन का यह सपना अधूरा रह गया है. बता दे कि कल खेले गए इस मुकाबले में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को पटखनी देकर फीफा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Come on England!! #FIFA18@JamosFoundation pic.twitter.com/S9PZ9EWQHk
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 11, 2018
फीफा की दीवानगी इस समय हर किसी के सिर चढ़ कर बोल रही है. बीते दिनों बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर फीफा की खुमारी जाहिर की थी. वहीं अब सचिन ने अपना फुटबॉल प्रेम जाहिर किया है. हालांकि इंग्लैंड सचिन की उम्मीदों पर खरा नही उतर सका और वह सेमीफाइनल में हार के साथ ही फीफा वर्ल्डकप 2018 से बाहर हो गया.
सचिन ने कहा था कि इस बार मैं इंग्लैंड का समर्थन कर रहा हूं. क्रिकेट के भगवान इस वीडियो में किक लगाते हुए कहते नजर आ रहे हैं, कम ऑन इंग्लैंड. बता दे कि फीफा के फाइनल में फ़्रांस और क्रोएशिया जगह बना चुकी है. फीफा का फाइनल मुकाबला 15 जुलाई 2018 को मॉस्को में खेला जाएगा.
फीफा: आज दुनिया पूछ रही है 42 लाख की आबादी वाले क्रोएशिया को