नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. यहाँ पर भारत को इंग्लैंड ने पारी और 159 रन से हरा दिया. अब इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो चुकी है.
एक बार फिर दिखाई देंगे लसिथ मलिंगा मैदान में
इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित करी थी, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी बदस्तुर जारी रहा दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 130 रनों पर ही ढेर हो गई. बता दें कि पहली पारी में भारत ने 107 रन बनाए थे. इस मैच में इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका.
टोरंटो मास्टर्स 2018: राफेल नडाल ने फाइनल में प्रवेश किया
दूसरी पारी में भी आर. अश्विन ने टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 33 रनों की पारी खेली. पहली पारी में फेल हुए मुरली विजय यहाँ भी कुछ खास नहीं कर पाए इस बार भी वह बिना खता खोले ही आउट हो गए. जबकि इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4-4 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच ख़िताब से नवाज़ा गया.
ख़बरें और भी...
जब क्लाइव लॉयड ने बांधे 'माही' की तारीफों के पुल
लॉर्ड्स में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज़ बने एंडरसन