नई दिल्ली: छह महीने पहले ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम से जुड़े ऑलराउंडर जफर अंसारी ने सबको हैरान करने वाला एलान किया है. अंसारी 26 अप्रैल को महज 25 साल की उम्र मे क्रिकेट से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वो कानून के क्षेत्र में करियर बनाने का विचार कर रहे हैं.
जफर अंसारी ने कहा है कि, क्रिकेट को अपने सात साल देने बाद अब मेने क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला किया है. उसके उन्होंने कहा, यह काफी मुश्किल फैसला था. काफी दुख के साथ मैं इसे अलविदा कह रहा हूं.
अंसारी ने आगे कहा, जब भी मेरे लिए आगे बढ़ने का सही समय होगा मैं आगे बढ़ जाउंगा और अब यह समय आ गया है. उन्होंने कहा, समय हैरान कर सकता है लेकिन मैंने हमेशा से कहा कि क्रिकेट मेरे जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है और मेरी और भी इच्छाएं हैं जिन्हें मुझे पूरा करना है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें
मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेगा कपिल देव का पुतला
खिलाड़ी दवाब में हैं, सकारात्मक तरीके से क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है : कप्तान विराट कोहली
सौरव की फैंटसी लिस्ट मे नहीं शामिल धोनी, गांगुली ने कहा- मैं फैंटसी लीग खेलता ही नहीं