लंदन : बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप का 12वां मुकाबला खेला गया। जेसन रॉय (153) की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 106 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
मालदीव की भारत से गुजारिश, हमारे क्रिकेट को गोद ले BCCI
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंग्लैंड के 386 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 121 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने की वजह से वे टीम को जीत नहीं दिला पाए और बांग्लादेश की पूरी टीम 280 रन पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले मुकाबले में बलिदान ग्लव्स नहीं पहनेंगे धोनी
इन्होने किया शानदार प्रदर्शन
इसी के साथ इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने सबसे अधिक 3-3 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के 386 रन के जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को जोफ्रा आर्चर ने चौथे ओवर में दो रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। टीम अभी संभली भी नहीं थी कि पारी के 12वें ओवर में बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिर गया। मार्क वुड ने तमीम इकबाल (19) को कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों कैच कराकर मैच में पकड़ मजबूत कर ली।
वर्ल्ड कप 2019: ग्लव्स विवाद पर बोले खेल मंत्री किरण रिजिजू, कहा - धोनी देश का सम्मान, हम उनके साथ
भारतीय हॉकी टीम ने दी पोलैंड को 3-1 से मात
फ्रेंच ओपन के वुमन्स सिंगल्स फाइनल में पहुंची मार्केटा वोंडरूसोवा और एश्ले बार्टी