दुबई: दुबई में लैंकशर के विरुद्ध खेलते हुए सरे के युवा बल्लेबाज विल जैक्स ने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया। सरे के लिए खेलते हुए विल ने इस मैच में मात्र 30 गेंदों पर 105 रन की धुआंधार पारी खेली और अपनी इस पारी में उन्होंने 11 छक्के और 8 चौके भी उड़ाए। 20 वर्ष के इस इंग्लिश बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान लगातार छह गेंदों पर छह छक्के भी जड़े।
आईपीएल 2013 की स्पॉट फिक्सिंग पर धोनी ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
इस मुक़ाबले में विल जैक्स ने केवल 14 गेंदों पर पहले अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और इसके बाद वे 62 से 98 रन तक लगातार छह छक्कों की सहायता से पहुंचे। उन्होंने स्टीफन पैरी की गेंद पर ये कारनामा किया और छह गेंद पर छह छक्के लगाए। अब सरे का ये सलामी बल्लेबाज टी10 क्रिकेट में शतक लगाने वाला दुनिया का पहला बल्लेबाज बन गया है। इससे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी 10 में सबसे अधिक व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के बैट्समैन एलेक्स हेल्स के नाम पर ही था, जिन्होंने गत वर्ष दिसंबर में 87 रन की पारी खेली थी।
आईपीएल से वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर, मैक्ग्रा ने दोनों पर जताया भरोसा
20 वर्ष के विल जैक्स की इस ताबड़तोड़ पारी के दम पर सरे ने निर्धारित दस ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 176 रन बना डाले और इसके जबाव में लैंकशर की टीम दस ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 81 रन ही बना पाई। सरे की ओर से गेराथ बैटी ने 21 रन देकर चार विकेट झटके और अपनी टीम को 95 रन के बड़े अंतर से जीत दिला दी।
खबरें और भी:-
विराट तोड़ेंगे या नहीं सचिन का विश्व रिकॉर्ड, कैलिस ने दिया इतना चौंकाने वाला जवाब
आरसीबी के खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे सुनील छेत्री
IPL 2019 : इस इंग्लिश क्रिकेटर ने कोहली पर दिया 'विराट' बयान, कहा- एक दिन मैं भी...