बिना दर्द भी होती है पियरसिंग

बिना दर्द भी होती है पियरसिंग
Share:

शरीर के किसी भी हिस्से में पियर्सिंग कराना आसान काम नहीं है. हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो स्टाइलिश दिखने के लिए पियर्सिंग कराने की चाहत रखते हैं, लेकिन इससे होने वाला दर्द इसे पूरा नहीं होने देता. बिना दर्द के के भी आप पा सकते हैं स्टाइलिश पियर्सिंग लुक. नोज पियर्सिंग कराते समय आपको काफी दर्द सहना पड़ता है.

पर सेप्टम रिंग की मदद से आप इस दर्द से बचकर इस स्टाइल को अपना बना सकते हैं. शुरू से आप इयर कफ पहनने की चाहत दिल में रखती आईं हैं. इन इयर कफ्स के जरिए बिना किसी दर्द के आप पा सकती हैं स्टाइलिश लुक. होठों में की गई पियर्सिंगकराना बेहद दर्द भरा होता है. साथ ही ये हमेशा आपके होठों से चिपका रहता है .

लेकिन लिप रिंग की मदद से आप न सिर्फ इस दर्द से बच सकती है, बल्कि इसे आप जब चाहे निकाल भी सकती हैं. ये उन के लिए है जिन्हें स्टड पहनना पसंद है. मैगनेटिक प्लगस के पेयर टेम्पोररी होते हैं और इसे आप जब चाहे हटा सकते हैं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -