हमरे पूरे विश्व में बहुत से ऐसे स्थान है जो अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाते है, जिन लोगो को घूमने फिरने का शौक है वो हमेशा ऐसे स्थानों पर जाना पसंद करते है, बहुत से लोगो को ठण्ड के मौसम में स्नोफॉल देखने में बहुत अच्छा लगता है, जिसके अतिरिक्त कुछ लोगो को इस मौसम में ठंडे स्थानों पर घूमने के लिए जाना बहुत पसंद होता है, आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे है जो सर्दियों में घूमने के लिए विश्वभर में मशहूर है.
हम बात कर रहे है तुर्की के पमुक्कले की, यहाँ पर दुनिया का एक ऐसा अजूबा मौजूद है जो आपको चौंका देगा, सर्दियों के मौसम में ये जगह स्वर्ग से कम नज़र नहीं आती है, यहाँ पर पानी के 17 नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स मौजूद है, जो ना जाने कितने हजारों सालों से यहा पर मौजूद है. इन स्प्रिंग्स में नेचुरल रुप से गर्म पानी आता है जो हर किसी की जिज्ञासा का केंद्र है.
यहाँ के लोगो की माने तो इन स्प्रिंग्स में मौजूद पानी में बहुत से खनिज मौजूद है जो बाहरी हवा के संपर्क में आने के कारण कैल्शियम कार्बोनेट में बदल जाते है, और ये स्प्रिंग्स के चारो तरफ जमा हो रहे है. इसी कारण से इन स्प्रिंग्स ने स्विमिंग पूल जैसा आकार ले लिया है.
इन गर्म पानी के स्प्रिंग्स में पानी का टेम्प्रेचर 37 डिग्री से 100 डिग्री के बीच रहता है. इस पानी में नहाने से हमारी सेहत को बहुत से लाभ मिलते है, सर्दीयो के मौसम में ये जगह घूमने के लिए बेस्ट है, यहाँ पर हर साल घूमने के लिए बहुत सारे टूरिस्ट आते है.
ये लोग ही कनाडा में कर सकेंगे एंट्री