सामने आई बुध ग्रह की पहली तस्वीर

सामने आई बुध ग्रह की पहली तस्वीर
Share:

यूरोप एवं जापान के साझा स्पेस मिशन के तहत पेश किए गए BepiColombo स्पेसक्राफ्ट ने बुध ग्रह की प्रथम फोटो भेजी हैं। यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने शनिवार को इसकी खबर दी। इस मानव रहित मिशन को Ariane 5 रॉकेट में तकरीबन तीन वर्ष पहले पेश किया गया था। स्पेस एजेंसी के अनुसार, BepiColombo स्पेसक्राफ्ट में उपस्थित कैमरों ने बुध ग्रह की ये फर्स्ट ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भेजी हैं। 

तत्पश्चात, यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने बुध ग्रह की और फोटोज भी जारी की जिसकी खबर BepiColombo के ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर दी गई। एजेन्सी ने इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा, "हमें पता है कि हम बुध ग्रह की प्रथम फोटो पहुंचाने में लेट हुए हैं, मगर अब आपको निरंतर नई फोटो प्राप्त होती रहेंगी। इसमें देरी नहीं होगी। आप यहां बुध ग्रह की इन नई फोटोज को देख सकते हैं।"

वही इन फोटोज में बुध ग्रह का नॉदर्न हेमिस्फेअर का क्षेत्र दिखाई दे रहा है। जिसमें लावे से भरा हुआ एक स्थान और कई बड़े और गहरे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। इस मिशन की स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन्स मैनेजर एल्सा मोंटाग्नोन ने कहा, आखिरकार फोटोज में बुध ग्रह को देख पाना रोमांच से भरा हुआ था। ये एक बहुत ही बेहतरीन अनुभव है। यूरोपीयन स्पेस एजेंसी ने बताया, "BepiColombo स्पेस मिशन इस रहस्यमयी बुध ग्रह के अंदरूनी से लेकर ऊपरी सतह, यहां उपस्थित मैग्नेटिक फील्ड की गहन अध्ययन करेगा। हमारे प्रयास इस मिशन के माध्यम से सूर्य के सबसे नजदीक उपस्थित इस बुध ग्रह के ऑरिजिन एवं इसके इवोल्यूशन के बारे में जानना है।"

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी जज से अपने ट्विटर अकाउंट को लेकर की ये अपील

अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को 15 अक्टूबर तक दी जा सकती है भारत की यात्रा करने की अनुमति

फिलीपींस के राष्ट्रपति का चौंकाने वाला फैसला, किया राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -