नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा को तीन राज्यों - मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ है। इन तीनों राज्यों में प्रबल दावेदार होने के बावजूद कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है, दो राज्यों में जहाँ उसके हाथ से सत्ता निकली है, वहीं मध्य प्रदेश में वो 20 साल (बीच में डेढ़ साल छोड़कर) के सूखे के बाद भी सत्ता हासिल करने में नाकाम रही। हालाँकि, पार्टी ने इसमें एक बड़ी उम्मीद की किरण देखी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विधानसभा चुनावों में मिली हार को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की संभावित जीत के रूप में देखा है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, ''ठीक 20 साल पहले, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में राज्य चुनाव हार गई थी, जबकि केवल दिल्ली में जीत हासिल की थी। लेकिन कुछ ही महीनों में पार्टी ने वापसी की और लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और केंद्र में सरकार बनाई। यह आशा, विश्वास और दृढ़ संकल्प और लचीलेपन की भावना के साथ है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया!''
Exactly 20 years ago, the Indian National Congress had lost the state elections in Chhattisgarh, Madhya Pradesh and Rajasthan, while winning only Delhi. But within a few months, the party bounced back and went on to emerge as the single largest party in the Lok Sabha polls and…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 3, 2023
जयराम रमेश का कहना है कि, 20 साल पहले भी ऐसा ही संयोग बना था और फिर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में बैठी थी, इस बार भी ऐसा हुआ है, तो पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव में इसी सोच और तैयारी के साथ उतरेगी। इससे पहले जयराम ने तीनों राज्यों में कांग्रेस को मिले वोट प्रतिशत के आंकड़े साझा किए थे। उन्होंने कहा था कि, उनकी पार्टी भाजपा से अधिक पीछे नहीं है।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि, 'यह सच है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक था और हमारी अपनी उम्मीदों से काफी नीचे था। लेकिन वोट शेयर उस कांग्रेस की कहानी बताते हैं जो भाजपा से बहुत पीछे नहीं है - वास्तव में, काफी करीब है। यह आशा और पुनरुद्धार का कारण है।" चुनावी आंकड़ों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के लिए वोट शेयर क्रमशः 46.3 प्रतिशत और 42.2 प्रतिशत थे। रमेश ने कहा, मध्य प्रदेश में भाजपा का वोट शेयर 48.6 प्रतिशत और कांग्रेस का 40.4 प्रतिशत था। उन्होंने कहा, राजस्थान में भाजपा के पास 41.7 प्रतिशत वोट शेयर था और कांग्रेस के पास 39.5 प्रतिशत था। कांग्रेस नेता ने पोस्ट को "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया" के साथ समाप्त किया। बता दें कि, ये 26 विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की टैग लाइन है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए एकजुट हुए हैं।
शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह की हिरासत बढ़ी, ED ने कल दाखिल की थी चार्जशीट
जमीन पर कब्जा किया और 100 करोड़ में बेच डाला.! अतीक-अशरफ की बेगमें भी कम नहीं, अब दर्ज हुआ केस