10 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद भी इस कपल नहीं किया था किसी को प्रपोज

10 वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद भी इस कपल नहीं किया था किसी को प्रपोज
Share:

बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कलाकार और कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हमेशा ही अपने क्यूट अंदाज के लिए पहचाने जाते है, दोनों  की केमेस्ट्री से उनके फैंस भी दीवाने हो जाते है, वहीं कई वर्षों से ये दोनों ही अपनी लाइफ को बहुत ही अच्छी तरह से जीते है और सोशल मीडिया पर दोनों की एक अलग ही केमिस्ट्री हमेशा देखने को मिलती है. इतना ही नहीं रितेश और जेनेलिया को लोग मूवीज से अधिक रियल लाइफ में देखना भी बहुत पसंद करते है. इनका रिश्ता इसके विवाह से लगभग 10 साल चला था, इतना ही नहीं इस बारें में सुनकर आप भी हैरान हो जेंगे कि दोनों में से ही किसी ने भी किसी को 10 वर्षों तक प्रपोज़ नहीं किया.  

खबरों का कहना है कि रितेश और जेनेलिया ने खुद भी इस बात का खुलासा कर दिया है कि 10 वर्षों तक रिलेशन में रहें, उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था. लेकिन इन वर्षों में कभी दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज करने के बारें में नहीं सोचा. जिस शो में इस बारें में उन्होंने ये खुलासा किया था वहां बैठे हर एक व्यक्ति हैरान हो गया उनमे से मौजूद हर किसी के चेहरे पर शॉकिंग एक्सप्रेशन देखने के लिए मिला.

आखिर क्यों नहीं किया रितेश देशमुख ने जेनेलिया प्रपोज?: खबरों का कहना है कि कपिल शर्मा के शो में एक बार रितेश देशमुख और जेनेलिया 'एज ए गेस्ट' आए हुए थे. कॉमेडियन और एक्टर कपिल ने उनसे बोला था कि वो इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल में से एक कहे जाते है, इतना ही कई लोग आज उनकी केमेस्ट्री को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है. फिर कपिल ने पूछा कि सुना है आपने विवाह के पूर्व 10 वर्ष तक एक-दूसरे को डेट किया है. तो किसने किसे प्रपोज किया ये बताएं हमे. लेकिन इस बारें में रितेश और जेनेलिया पहले हंसते हैं और कहते हैं किसी ने नहीं. इसपर कपिल शर्मा और बाकी लोगों के चहरे पर हैरानी के निशान देखने के लिए मिले.

इस बारें में एक्ट्रेस जेनेलिया ने बोला है कि, ‘हां सच में हमारी दोस्ती हुई, प्यार हुआ, लेकिन हमने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया, क्यों रितेश किया क्या?’ तो रितेश ने कहा था, ‘नहीं….कभी नहीं, इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी. हमने एक-दूसरे को समझा, प्यार में आए और फिर जब लगा शादी कर लेनी चाहिए तो वो भी कर ली.’ 

इस वर्ष की थी जेनेलिया और रितेश ने शादी:  वर्ष 2002 में रिलीज़ हुई मूवी तुझे मेरी कसम के सेट पर रितेश और जेनेलिया की मुलाकात हुई थी. ये दोनों की डेब्यू मूवी थी और इसकी शूटिंग के समय ही दोनों के बीच बहुत अच्छी दोस्ती हो गई. जिसके पश्चात ये रिलेशनशिप में आए और दोनों ने ही वर्ष 2012 में शादी कर ली थी. रितेश और जेनेलिया को 2 बेटे रियान और राहेल हुए. सोशल मीडिया पर रितेश और जेनेलिया फैंस के लिए कोई न कोई पोस्ट को साझा करते हुए आए है. रितेश और जेनेलिया की एक प्रोडक्शन कंपनी है, इसके अंतर्गत मराठी फिल्में बनाई जाती हैं.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -