नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होने वाला है। इस मुकाबले से पहले CSK ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अभ्यास मैच खेला और इस मुकाबले को देखने के लिए फैन्स भी स्टेडियम में मौजूद थे।
Hussey's reaction at the end sums up the ????????#ThalaDharisanam #WhistlePodu ???? pic.twitter.com/PcpsCceGiH
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2023
इस प्रैक्टिस मैच में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बैक टू बैक दो छक्के जड़े और इस पर फैन्स के रिऐक्शन के साथ-साथ माइक हसी का रिऐक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। CSK के खिलाड़ी रह चुके माइक हसी अब इस टीम के बैटिंग कोच हैं। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर को मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाना जाता है। धोनी ने जब छक्का जड़ा, तो हसी मैदान पर ही मौजूद थे। उन्होंने गेंद की ओर देखा और फिर धोनी के शॉट के लिए तालियां बजाने लगे।
बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद यह पहला मौका है, जब टीमें अपने-अपने होमग्राउंड पर लौट रही हैं, ऐसे में चेन्नई फैन्स को CSK मैचों का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि, CSK होम ग्राउंड पर अपना पहला मुकाबला 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी।
शिखर धवन ने बताया किन गलतियों की वजह से हुआ था उनका तलाक, युवाओं को दिए रिलेशनशिप के टिप्स
IPL 2023: ये खिलाड़ी संभालेगा कोलकाता की कमान, KKR ने कर दिया कप्तान का ऐलान
भुवेनश्वर और इशांत शर्मा का करियर ख़त्म ? टीम से बाहर थे ही, BCCI की सूची से भी हो गए !