छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं MLA कमलनाथ ने बुधवार को छिंदवाड़ा के एक होटल में स्थानीय कांग्रेस नेताओं की बैठक ली। इसमें कमलनाथ एवं लोकसभा चुनाव हारे नकुलनाथ का संबोधन हुआ। नकुलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव आप सभी ने कभी नहीं देखा होगा। किन्तु आपने पूरी ताकत से परिवार की भांति यह लड़ाई लड़ी। हमारा और आपका 45 वर्षों का रिश्ता है। ये राजनीतिक रिश्ता नहीं है। परिवारिक रिश्ता है।
नकुलनाथ ने कहा, हार की वजह कुछ भी हो। मुझे उसकी परवाह नहीं है। हम समीक्षा अवश्य करेंगे। मैं भले ही हारा हूं किन्तु अपने बोरिया-बिस्तर बांधकर कहीं नहीं जा रहा हूं। न ही कमलनाथ जी भाग रहे हैं और न ही मैं भाग रहा हूं। अंत तक आपके साथ रहूंगा। वहीं, छिंदवाड़ा MLA कमलनाथ ने कहा, ''मुझे दिल्ली जाना था। किन्तु मैं आपके बीच धन्यवाद देने आया हूं और यह बोलने के लिए कि हमारा संबंध हमेशा बना रहे। छिंदवाड़ा की जनता ने मुझे विदा किया। मैं ये विदाई स्वीकार करता हूं, किन्तु मेरा आप सबसे संबंध है। हम मिलकर फ़िर से कांग्रेस का झंडा उठाकर उसके नीचे काम करेंगे।''
दरअसल, कमलनाथ आज भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचे थे। लोकसभा चुनाव में हार के पश्चात् स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं संग बैठक करके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के बंटी विवेक साहू ने कांग्रेस के नकुलनाथ को 1 लाख 13 हजार 618 वोटों से परास्त कर दिया था।