फिल्म 'बेखुदी' (1992 ) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले कमल सदाना आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 'बेखुदी' फिल्म में उनके अपोजिट काजोल को कास्ट किया गया था. आज हम कमल के बारे में ऐसी बातें बताएंगे जिससे आपके जहन में उनकी फिल्मों की यादें एक बार फिर ताज़ा हो जाएंगी
अपने ही एक इंटरव्यू में कमल ने बताया कि, "बेखुदी के शूटिंग के दौरान काजोल को मुझे मरना था, लेकिन सीन सही न होने के कारन डायरेक्टर 10 रीटेक लेते थे. काजोल के थप्पड़ खा-खाकर मेरा चेहरा तरबूज की तरह लाल हो गया था". फिल्म रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी. इसके बाद फिल्म 'रंग' रिलीज़ हुई जिसने काफी अच्छी कमाई की. इस फिल्म के साथ-साथ कमल भी चमक उठे, लेकिन बाद में उनका ग्राफ गिरता गया. अपने 20 वे जन्मदिन पर उन्होंने अपने माँ-बाप और बेहेन को खो दिया. अपनी पर्सनल लाइफ के दुखभरे होने के कारन भी वो खुद को स्टैबलिश नहीं कर पाए.
इस हादसे के बाद कमाल पूरी तरह से टूट चुके थे, जिसके चलते उनकी काउसलिंग की गई थी. एक इंटरव्यू में कमल ने बताया था कि कभी सैफ अली खान से उनकी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी. आगे कमल ने बताया, 'सैफ के पिता मंसूर अली खान के निधन पर उन्होंने मुझे पगड़ी सेरेमनी के लिए बुलाया था लेकिन उसने अपनी शादी में नहीं बुलाया.' कमल अभी भी सोहा अली खान के टच में हैं. कमल सदाना अब फिल्में डायरेक्ट करते हैं और उनका कहना हैं की वो अब एक्टिंग छोड़कर खुश हैं.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
कुलभूषण खरबंदा जी को उनके 72 वें जन्मदिन की बधाई