1- हर कार्य प्रभु को अर्पित करने का संस्कार होना चाहिए ।
2- प्रभु के जीवन में आते ही जीवन निरंतर उत्सव बन जाता है ।
3- जब प्रभु हमारी तरफ हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है ।
4- हमारी सभी समस्याओं का समाधान सिर्फ प्रभु के पास होता है ।
5- प्रभु में पूर्ण विश्वास रखें और घोर विपत्ति के समय उनके चमत्कार देखें ।
6- प्रभु की सुन्दरता, प्रभु की भव्यता, प्रभु की उदारता भक्तों के आँखों में आंसु निर्माण कर देती है ।
7- जितनी प्रभु की सेवा अधिक उतनी समृद्धि और शांति अधिक ।
8- प्रभु संघ के बाद हमारा पूरा जीवन ही उत्सव बन जाता है ।
9- सबसे उत्तम मैत्री सदग्रंथों से होनी चाहिए क्योंकि वे हमें प्रभु की भक्ति प्रदान करते हैं ।
10- पापी व्यक्ति भी अगर प्रभु भक्ति में लग जाता है तो वह भी महात्मा बन जाता है ।
आज है दत्ता जयंती, ऐसे हुआ था उनका जन्म
मशहूर सिंगर मैरी फ्रेडरिक्सन का हुआ निधन, इस गंभीर बीमारी से कर रही थी संघर्ष
चिली में गायब हुए विमान की खोज जारी, 30 से ज्यादा लोग थे सवार