'मेरी फेवरेट फिल्म का नाम सूर्यवंशम है' ये बात आज तक आपने कभी किसी के मुँह से नहीं सुनी होगी. सूर्यवंशम एक आग है जैसे ही ये बात सुनाई देती है दिमाग सन्न रह जाता है. आज के समय में दुनिया का ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसे ये ना पता हो कि फिल्म सूर्यवंशम की कहानी क्या है और ये सेट मेक्स पर कब-कब दिखाई जाती है. सेट मेक्स पर आते-आते सूर्यवंशम को 19 साल हो गए. जहर वाली खीर तो आप लोगों को याद ही होगी. मतलब आज के समय में कितना कुछ बदल गया लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली. अगर आपको यकीन नहीं है तो आइए हम आपको बताते है क्या-क्या बदल गया..?
एकता कपूर ने अब टीवी को छोड़कर डिजिटल में भी सास-बहु का ड्रामा दिखाने लगी, लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
दिल्ली का लड़का उर्फ़ भारतीय टीम का कप्तान विराट कोहली गाली बकना छोड़ चुका है लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नई जगह पर घूमने निकल गए लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
मेरे पडोसी के स्कूल की क्रश दो बच्चो की अम्मा बन गई लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
मनमोहन सिंह बोलने लगे लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
मेरे रिश्तेदारों ने मेरी शादी की बात बंद कर दी लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
प्रियंका चोपड़ा देसी गर्ल से विदेशी बन गई लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
कर्नाटक में दो दिन में दो सरकार बन गई लेकिन सूर्यवंशम नहीं बदली.
सूर्यवंशम पर ट्रोल हुए बिग बी, ट्रोलर बोले - राष्ट्रीय फिल्म क्यों घोषित नहीं कर देते ऐसे