वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज के चौथे वनडे में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 356 रन का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 35.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए थे. टीम डकवर्थ लुईस सिस्टम से 6 रन से हार गई. इस वनडे में वेस्ट इंडीज की टीम पहले बैटिंग कर रही थी.
ओपनिंग में ईविन लुईस शानदार बैटिंग कर रहे थे. वो 43वें ओवर तक 143 रन (118 बॉल) बना चुके थे. तब वेस्ट इंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 270 रन था. अगले ओवर (44वें) में लुईस ने अपना स्कोर 165 रन और टीम का स्कोर 295 रन पर पहुंचा दिया था. ऐसा लग रहा था कि लुईस वनडे में डबल सेन्चुरी लगाने का कारनामा कर देंगे.
मगर लुईस 129 बॉल में 176 रन के स्कोर पर पहुंचे ही थे कि जैक बॉल की एक यॉर्कर बोल उनके पैर पर जबरदस्त तरीके से टकराई और तेज दर्द होने के कारण लुईस क्रीज पर ही गिर गए. फिजियो ने फील्ड पर आकर उन्हें कुछ मदद की, लेकिन लुईस काफी परेशानी में नजर आ रहे थे.
आखिरकार उन्हें स्ट्रेचर पर फील्ड से बाहर ले जाना पड़ा और वो 176* के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर डबल सेन्चुरी बनाने से चूक गए. इस इनिंगस में ईविन ने 17 चौके और 7 छक्के लगाए.
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम इंडिया के लिए मजे
सिर्फ मैच ही नहीं हारी टीम इंडिया, नंबर-1 का ताज भी गया
दादा ने कहा 'रेड कार्ड' नियम है जरुरी
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में