सहरसा। बिहार के गोपालगंज में कलेक्टर जी कृष्णैया की हत्या को लेकर आजीवन कारावास को लेकर जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने आशंका जताई है कि उन्हें यहां पर जान का खतरा है। उन्होंने अंदेशा जताते हुए सुरक्षा की मांग कर दी है। उनका कहना है कि जेल सुपरिटेंडेंट उन पर टेढ़ी नजर रखे हुए हैं और ऐसे में उनकी जान का जोखिम बना हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि यहां पर कैदियों को मादक पदार्थ सप्लाय किए जाते हैं और उन्हें उनका सेवन करने की छूट भी है। इन मादक पदार्थों में शराब के अलावा, अफीम गांजा आदि जैसे तत्व शामिल हैं।
आनंद मोहन के समर्थकों का कहना था कि वे जेल सुपरिटेंडेंट संजीव कुमार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाऐंगे। इसके लिए 23 मार्च का दिन तय किया गया है और लगभग 25 लाख लोगों के साथ मिलकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। वे जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी करेंगे।
1000 और 500 पुराने नोट गायब होने पर 6 बैंक अधिकारियो पर FIR दर्ज
सहरसा जेल में पगली घंटी बजा कर कैदियों की बेरहमी से पिटाई
तोते को तलाशने पर मिलेंगे 25 हजार रुपए