नर्ह दिल्ली : सेना के पूर्व सैनिकों के कांधों पर एक बार फिर से बंदूक होगी और वे चौकस होकर अपनी ड्यूटी करेंगे। दरअसल दिल्ली मेट्रो ने पूर्व सैनिकों को मेट्रो स्टेशनों की रखवाली की भार सौंपने का निर्णय लिया है और इसके चलते सौ से अधिक सैनिकों की तैनाती की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल राजीव चौक समेत नई दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पूर्व सैनिकों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
यदि यह प्रयोग सफल होता है तो आगामी दिनों के भीतर अन्य सभी स्टेशनों पर भी पूर्व सैनिक ड्यूटी करते नजर आ सकते है। ये पूर्व सैनिक न केवल मेट्रो स्टेशनों की निगरानी करेंगे वहीं यात्रियों के लिये भी मददगार सिद्ध होंगे।
मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि पूर्व सैनिक न केवल जाबांज होते है वहीं इन्हें सुरक्षा व्यवस्था का भी अच्छा खास अनुभव रहता है और फिर सेवानिवृत्ति के बाद यदि इनकी सेवा ली जाती है तो इनका मन भी लगा रहेगा। पूर्व सैनिकों को इसके लिये डीएमआरसी की ओर से विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।