ग्वलियर के जीवाजी विश्वविद्यालय का एक अनोखा मामला सामने आया है. दरसल बीए के पांचवे सेमेस्टर में पास हुए विद्यार्थियों की अंकसूची पर फेल लिख दिया. इस मामले के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय में प्री व पोस्ट कार्य करने वाली फर्म एलएसपीएल की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है. ये कोई पहला मौका नहीं है कि एलएसपीएल फर्म ने ऐसी गलती कि हो. इससे पहले भी कई मामलो में एलएसपीएल फर्म की लापरवाही सामने आ चुकी है. इससे पहले भी एलएसपीएल फर्म की लापरवाही को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारी कई बार शिकायत कर चुके है.
जीवाजी विश्वविद्यालय के एक छात्र ने बीए पांचवे सेमेस्टर में पास होने के बाद भी फेल लिख दिया है. छात्र को समझ नहीं आ रहा कि जब वो हर विषय में पास है,फिर उसे फेल की अंकसूची क्यों दे दी गई.
इस मामले के बाद से ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में परीक्षा का प्रबंधन देखने वाले अधिकारयों ने एलएसपीएल फर्म का काम देखने वाले कर्मचारियों को सुधार के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश में कर्मचारियों को जल्द से जल्द छात्रों को सही अंक सूचि जारी करने के लिए कहा गया है ताकि जिन भी छात्रों को गलत रिजल्ट जारी हुआ है उन्हें पास वाली अंक सूचि मिल सके.
होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षिका ने कर दी छात्र की जमकर पिटाई
सीबीएसई पेपर लीक: 12वीं के 6 लाख विद्यार्थी आज दोबारा देंगे परीक्षा
पंजाब बोर्ड : जारी हुआ 12वीं कक्षा का परिणाम, ऐसे देखें उम्मीदवार