भोपाल में मिली बाजारों को खोलने की छूट

भोपाल में मिली बाजारों को खोलने की छूट
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन कम होने लगी है। ऐसे में अब प्रदेश के कई जिले रेड जोन से बाहर हो चुके हैं, और कोरोना के कम मामलों को देखते हुए मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक शुरू होने से लोगों को राहत मिल गई है। अब इस बीच राजधानी में नियमों के साथ बाजारों को खोलने की छूट दी गई है। जी हाँ, हाल ही में भोपाल कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि, 'शहर के सभी सुपरमार्ट्स को खोलने की अनुमति दी जाती है।'

मिली जानकारी के तहत सुपरमार्ट्स की लिस्ट में डी मार्ट, ब्राउन बास्केड, वन स्टाप, काबुल, वी मार्ट, बेस्ट प्राइज, विशाल मेगामार्ट, रिलायंस रिटेल, ऑनडोर, आपूर्ती बाजार समेत सुपर मार्केट शामिल हैं। आपको हम यह भी बता दें कि कोरोना संक्रमित की संख्या में आ रही कमी के चलते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को भी अनलॉक कर दिया गया है। ऐसे में घटते संक्रमण को देखते हुए राजधानी भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर सुपर मार्ट को शुक्रवार से खोलने की अनुमति दे दी है।

आप सभी जानते ही होंगे कि काफी लंबे समय से कोरोना कर्फ्यू के बाद से यह मार्केट बंद पड़े हैं। ऐसे में बीते 1 जून से प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी को देखते हुए अब सुपर मार्केट को खोलने की अनुमति दी गई है। इसी के साथ दिए गए आदेश में यह कहा गया है कि, ''कोरोना नियमों का पालन करना होगा, स्टोर्स में लोगों की भी़ड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी, वहीं स्टोर्स को प्रयास करना होगा कि स्टाफ द्वारा सामान ग्राहकों को बाहर निकाल कर दिया जाए।''

पीएम मोदी बोले- कोरोना इस सदी की सबसे बड़ी चुनौती, हमारे वैज्ञानिकों ने स्वदेशी वैक्सीन बनाई

ब्लैक फंगस के उपचार हेतु इंदौर पहुंचे 12 हजार 240 एंफोटरइसिन बी इंजेक्शन

करण-निशा विवाद पर बोले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव- समझौता करना चाहिए, झुकना चाहिए...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -